मिर्जापुर बैंक से बाइक चोरी
मढ़ौरा (सारण) थानाक्षेत्र के मिर्जापुर पीएनबी शाखा के सामने से बुधवार को काला रंग का हीरो होन्डा पैसन प्रो बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बाइक पियरपुरवां निवासी मालिक विनय पाण्डेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई । जिसमें उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग का पैसा निकलवाने जैसे ही बैंक में गये और निकलवाकर वापस आया तो बाइक गायब थी । इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।