छपरा:लौंवा के संत जलेशवर अकादमी में एक हजार मरीजों का हुआ निःशुल्क चेकअप
संजय कुमार ओझा, लहलादपुर:साफ सफाई ही स्वास्थ्य रहने का मुल मंत्र है।अधिकांश लोगों के बिमारी का मुख्य कारण गंदगी ही है।उक्त बाते बनियापुर स्थित लौंवा गांव में संत जलेशवर अकादमी के कैंपस में सोमवार को निशुल्क हेल्थ कैंप का उद्घाटन करते हुए सारण के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कही।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना ही उनका मुख्य मकसद है।उन्होंने कहा कि जिले में आठ स्थानों पर निशुल्क हेल्थ कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर लगभग डेढ़ हजार मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।ई.सच्चिदानंद राय की अगुआई में सत्यमेव जयते और रेड एफएम के सौजन्य से पटना के प्रशिद्ध अस्पताल रुबन हॉस्पिटल, अनूप आर्थोपेडिक्स, शेखर आई केयर, डॉ.विक्रांत डेंटल केयर से जेनरल मेडिसिन, सर्जरी, दात रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, आँख रोग एवं हड्डी रोग के प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हुएI शिविर में परामर्श के साथ निःशुल्क ब्लड शुगर, ईसीजी, ब्लड प्रेशर सहित अन्य सामान्य बिमारियों की जांच भी की गयी Iइस मौके पर कनेक्ट अभियान के मंटू यादव भी थे।