Spread the love
गाड़ी के ठोकर से 5वर्षीय बच्चा की हुई मौत
छपरा/बनियापुर:- बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के पैगम्बर पुर नया टोला निवासी हजरत अली के पाँच वर्षीय पुत्र की एक चार चक्का गाड़ी के नीचे आ जाने से मौत हो गयी।जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए छपरा बनियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिए।घटना 4बजे शाम के आसपास की बताई जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा को जब गाड़ी ने ठोकर मारी तब पुलिस की गाड़ी कुछ ही दूरी पर थी।गाड़ी का चक्का पंचर होने के बावजूद गाड़ी ड्राइवर पुलिस के सामने से गाड़ी लेकर फरार हो गया।जिसके चलते ग्रामीणों ने गाँव से गुजरनेवाली हाईवे को जाम करते हुए आगजनी किये।ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।